पलामू, दिसम्बर 26 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत अंतर्गत पुनपुन उद्गम स्थल कुंड पर नववर्ष में पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी आते है। इसे लेकर प्रबंधन समिति भी तत्पर है। पुलिस भी सुरक्षा आदि को लेकर विशेष गश्त चला रही है। झारखंड, बिहार सीमा पर स्थित पुनपुन उद्गम स्थल का मनोरम दृश्य देखने में काफी मनमोहक लगता है, चारों तरफ हरियाली एवं पहाड़ों से घिरा कुंड की पहचान झारखंड बिहार दोनों राज्यों में फैली है, पुनपुन उद्गम स्थल में स्नान करने की भी एक अलग महत्ता है जिसके कारण नववर्ष की शुरुआत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करके शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते है। पिपरा के थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने के लिए आते है जिसके कारण पुलिस गस्त बढ़ा दिया जाता है। पुनपुन उद्गम ...