मोतिहारी, अगस्त 20 -- शहर के वार्ड नंबर 03 अंतर्गत सिंघिया हिबन के पुनदेव नगर में रहनेवाले लोग एक अदद पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला के लिए संघर्ष कर रहे हैं। तकरीबन 20 साल से यहां रह रहे लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों व सरकारी अधिकारियों से अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। सिंघिया गुमटी-अजगरी रोड से निकलकर पुनदेव नगर होकर सड़क चैलाहा की तरफ निकलती है। इसे स्थानीय लाेग नहर रोड भी कहते हैं। इस रोड के किनारे विभिन्न गलियों में बसे लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नसीब नहीं हो रही है। मोहल्ला के समफराज आलम, मो इस्लाम, हेमंत पाठक, शबनम आरा, शहनाजा खातून, मो जावेद, नीतेश कुमार आदि ने बताया कि कहने को तो हमलोग नगर निगम क्षेत्र में हैं, पर किसी तरह की शहरी सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। मोहल्ले की पक्की सड़क पर जलभराव व कच्ची सड़क उबड़-खाबड़ है। स्थानी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.