लातेहार, सितम्बर 17 -- बेतला प्रतिनिधि । पीटीआर प्रबंधन के साथ झारखंड अवर वन सेवा संघ के समझौता हुए 13 माह बीत गए। पर समझौते को अबतक लागू नहीं किया गया। इससे वनरक्षियों में प्रबंधन के खिलाफ घोर असंतोष और आक्रोश व्याप्त है। क्योंकि समझौते को लागू नहीं किए जाने से वर्ष 2017 ई में सेवा योगदान किए वनरक्षियों को आठ वर्ष बाद बीत जाने के बाद भी न तो उन्हें अबतक कोई प्रोन्नति मिली और न ही किसी दूसरे जगह स्थानांतरण किया गया। नतीजतन दिनों-दिन उनका मनोबल टूटता जा रहा है और वे पिछले आठ वर्षों से एक ही जगह में जमे रहने को विवश हैं। इसबारे में संघ के पलामू जोन के अध्यक्ष प्रवीण शुक्ल और मंत्री शशांक शेखर पांडेय ने वन-प्रबंधन पर उदासीनता का सीधा आरोप लगाते कहा कि 13 माह बाद भी समझौता लागू नहीं किया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। साथ ही यह सीधे ...