रामगढ़, जून 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल बरलंगा में शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के चेयरमैन सुरेंद्रनाथ महतो ने बताया कि इस हादसे में 20 छात्रों सहित 242 लोगों की जान चली गई। उन्होंने इस हादसा को पूरे देश के लिए त्रासदी बताते हुए कहा कि इश्वर मृतकों के परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें। मौके पर प्रधानाध्यापक संजीव महतो, दीपू देवी, राखी कुमारी, रूपम कुमार, आशीष सिंह, शिशुपाल उपाध्याय, अष्टमी कुमारी, शीला कुमारी, लीना कुमारी, केतकी महतो, माया कुमारी, उमा कुमारी, निशा कुमारी...