बोकारो, जनवरी 17 -- तेनुघाट। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट बोकारो में पढ़ रहे कक्षा 7 के छात्र कुमार संकल्प के पिता ऑफिसर्स कॉलोनी कथारा निवासी उत्तम कुमार चौबे ने बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा से विद्यालय में रैगिंग करने की शिकायत की है। बताया कि उनका पुत्र जिसका प्रवेश संख्या 2606 व क्रम संख्या 09 अरावली हाउस का छात्र है। विद्यालय के वरिष्ठ छात्र कक्षा 8 ए अरावली हाउस एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा पिछले कई महीनों से रैगिंग और मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं एसडीओ ने बताया कि विद्यालय द्वारा रैगिंग करने वाले छात्र को 45 दिनों के लिए दंड स्वरूप विद्यालय से निष्कासित किया गया है। और यह चेतावनी भी दिया गया को भविष्य में दुबारा कोई ऐसी घटना हुई तो सीधा विद्यालय से टर्मिनेट कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...