बक्सर, दिसम्बर 16 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी स्टेशन रोड निवासी फतेह बहादुर ठाकुर उर्फ भूटी ठाकुर का मंगलवार को असामयिक निधन हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि चार दिन पूर्व इनके पुत्र विष्णु ठाकुर का निधन दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था। पुत्र के असामयिक निधन के बाद ये हमेशा चिंतित रहते थे और दुख सहन नहीं कर सके। इनके बड़े पुत्र पूर्व उपमुख्य पार्षद ब्रह्मा ठाकुर भी कई सामाजिक संस्थाओ से जुड़कर मानवता की सेवा करने में अहम भूमिका निभाते है। इनके निधन पर कई सामाजिक संस्थाओं के अलावा विधायक राहुल कुमार सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता रामबिहारी सिंह, डॉ. सुभाष चंद्रशेखर, दीनू सिंह, डॉ. रमेश सिंह, संजय शर्मा, राजीव रंजन सिंह, पारसनाथ सिंह, टेलहा सिंह, नागेंद्रनाथ ओझ...