बरेली, अगस्त 14 -- बेटा न होने पर महिला को घर से निकाला बेटा न होने पर महिला को घर से निकाला शाही। गांव हल्दीकला निवासी मोरकली की शादी सात साल पहले ओमप्रकाश निवासी पखुन्नी थाना देवरनिया के साथ हुई थी। शादी के बाद महिला ने दो पुत्रियों को जन्म दिया। दो पुत्री होने पर ससुराल वाले पुत्र न होने का ताना देकर प्रताड़ित करने लगे। चार माह पहले भगवान देई सास, ससुर उमाशंकर व पति ओमप्रकाश ने लाठी डंडों व लात घूंसों से जमकर पीटा। आरोप है पति ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। महिला ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस के मुकदमा दर्ज न करने पर पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...