सीतापुर, सितम्बर 22 -- सिधौली, संवाददाता। मानसिक व शारीरिक रूप से पीड़ित पुत्र के इलाज के लिए दर दर भटकने के बाद महिला ने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला बाजार निवासी सुलेखा रानी पत्नी विजय कुमार मुख्यमंत्री को भेजे गए एक शिकायती पत्र में बताया कि मैं अपने पति की इच्छा अनुसार मैं मेरे पति व एक मात्र पुत्र इच्छा मृत्यु की मांग कर रही हूं। पीड़िता ने बताया कि विगत 17 वर्षों से मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान पुत्र का मेरे पति इलाज करा रहे हैं। एक दुकान पर नौकरी कर परिवार का भरण पोषण के अलावा बच्चे का इलाज कराते हुए काफी लोगों के कर्जदार हो गए। सरकार से कई वर्षों से मदद की गुहार लगाई जा रही है पर कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। पीड़िता के पति ने बताया कि अपने पास जो भी कुछ था बेचकर बच्चे का इलाज कराया, कई लोगों के लाख...