नोएडा, जनवरी 22 -- नोएडा, संवाददाता। वाजिदपुर गांव निवासी महिला ने सात माह पूर्व लापता हुए बेटे के अपहरण का आरोप दो लोगों पर लगाया है। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रामदुलारी ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया कि उन्होंने तीन जुलाई 2025 को बेटे लक्ष्मण की गुमशुदगी सेक्टर-63 थाने में दर्ज कराई थी। लक्ष्मण के फोन की अंतिम लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कानपुर पुरवा बाजार के उदय और दिल्ली रिठाला गांव के विकास बिल्डन को पकड़ा था। दोनों ने पूछताछ में बताया था कि वह चार साल से पंजाब जेल में बंद थे। बाहर आने के बाद लक्ष्मण के संपर्क में आए थे। चार दिन उनके पास दिल्ली में रहा था, लेकिन उन्होंने लक्ष्मण को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन से बनारस के लिए भेज दिया था। पीड़िता का दावा है कि आरोपी झूठ बोल रहे थे। उसने आरोप ...