देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हारोडीह निवासी संगीता देवी ने अपने पुत्र कुंदन कुमार यादव की हत्या के मामले में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 15 जून 2025 को दर्ज मोहनपुर थाना कांड संख्या 147/2025 में नामजद अभियुक्तों भुदेव यादव, चंदन यादव, दुबराज यादव व पंचानन यादव ने मिलकर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। संगीता देवी ने बताया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अनुसंधानकर्ता पक्षपातपूर्ण जांच कर रहे हैं। 3 अक्टूबर को सारवां मेले में आरोपी दुबराज यादव द्वारा पीड़िता के भतीजे के साथ मारपीट और मोबाइल तोड़ने की घटना के बावजूद कार्रवाई नहीं ...