बक्सर, जून 9 -- ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बगेन गोला थाना क्षेत्र के कुरूथिया गांव निवासी हनुमान तिवारी ने अपने 16 वर्षीय पुत्र रामजी तिवारी की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव से बारात जा रही थी। जिसमें डीजे बज रहा था। वही उनका पुत्र भी था। इसी दौरान शाम में गांव के ही नामजद आरोपी मेरे घर मे घुसकर मेरी बूढ़ी मां को धक्का मार कर मेरे पुत्र को छत से मारते हुए नीचे लाये व पूछने पर कहा कि मेरे गाड़ी मे से मोबाइल चुरा लिया है। उसके बाद आरोपी दोनों भाई गांव के बाहर तक उनके उनके पुत्र की बड़े ही बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया। फिर बगेन थाना मे लेकर जाकर कहां कि मोबाइल चुराया है, पकड़कर लाते समय बाइक से कूद कर भाग रहा था तो चोट लग गयी। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में आरो...