जामताड़ा, सितम्बर 14 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। पुत्र दीर्घायु को लेकर जिलेभर में जिउतिया पर्व संपन्न हो गया। जहां महिलाओं ने अपने पुत्र, पुत्री की लंबी आयु के लिए जिउतिया का व्रत रखा एवं विधि विधान के साथ यह पर्व करते हुए संपन्न किया। वही जिउतिया पर्व को लेकर बाजार में सामानों के भाव में काफी तेजी रहा। सामान्य दिनों के मुकाबले जिउतिया में लगने वाले सामग्री का भाव काफी तेज रहा। खास करके सब्जी एवं फलों के दाम में काफी इजाफा देखा गया। जामताड़ा के सब्जी बाजार में जीउतिया के सामग्री में से खीरा-80 रूपए प्रति किलोग्राम, सत्पुतीया झींगा-200 रूपए प्रति किलोग्राम, पोई साग-Rs.80 रूपए प्रति किलोग्राम, मडुवा का आटा-100 रूपए प्रतिकिलोग्राम, सेव-100 से Rs.180 रूपए प्रति किलोग्राम, कांदा-120 रूपए प्रतिकिलोग्राम के भाव से बिक्री हो रहा था। जितिया पर्व को ले...