गंगापार, अगस्त 14 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के विभिन्न गांव में हलषष्ठी (ललही छठ) पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। पुत्र के दीर्घायु तथा परिवार की मंगलकामना के लिए महिलाओं ने व्रत रखा और सुखी जीवन की कामना की। हलषष्ठी (ललही छठ) पर्व के चलते उरुवा विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तालाबों और बगीचों में महुआ के पेड़ के नीचे सुबह से ही व्रती महिलाओं की भीड़ लगी रही। क्षेत्र के उरुवा,ऊंचडीह,तरवाई ,मदरामुकुंदपुर,परानीपुर,डोहरिया तथा रामनगर सहित अनेक गांव में महिलाओं ने तालाब के किनारे तथा बगीचे में महुआ के पेड़ के नीचे विधि-विधान से ललही माता की पूजा कर परिवार की मंगल कामना के साथ बेटे की दीर्घायु की कामना की। ललही छठ पूजा के दौरान महिलाओं ने पूजा की थाली को आकर्षक ढंग से मिट्टी के कसोरे तथा महुआ के पत्ते से बने दोने में महुआ का फूल,द...