चंदौली, सितम्बर 15 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में रविवार को जिवित्पुत्रिका व्रत पर पुत्र की दिर्घायु के लिए माताएं निराजल व्रत रखी। वही स्नान ध्यान के बाद विधि विधान से सरोवर और पोखरों पर पूजा पाठ की। इस दौरान जिले के लगभग सभी सरोवरों पर शाम को महिलाओं की काफी भीड़ रही। भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिसकर्मी चक्रमण करते रहे। पुत्र के दीर्घायु को लेकर महिलाओं ने रविवार को जिवित्पुत्रिका पर्व पर निराजल व्रत रखा। इस दौरान भोर में दही चूड़ा का प्रसाद अर्पित कर व्रत का शुभारंभ की। वही दिनभर निराजल व्रत रहने के बाद शाम को स्नान ध्यान कर सोलह श्रृंगार का पूजा सामग्री लेकर सरोवर और पोखरा पर पहुंची। इस दौरान घाट पर विधि विधान से पुत्र के दिर्घायु के लिए पूजा की। इस दौरान पीडीडीयू नगर के राममंदिर, रेलवे मालगोदाम, मानसरोवर तालाब मानसनगर, तिनकोनियां पोख...