मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अश्विन माह के कृष्ण पक्ष के अष्टमी के अवसर पर जीवित्पुत्रिका व्रत पूजन रविवार को माताओं ने जीउतिया माता से अपनी पुत्र के लिए चिरायु होने, परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। माताओं ने 24 घंटे का निर्जला व्रत रख कर आस्था और धर्म के उत्सव को बड़े ही श्रद्धाभाव से समूह में मनाया। इससे पहले माताओं ने अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों के साथ शहनाई, बैंडबाजे की धुन पर नृत्य करते हुए अपने निर्धारित पूजन स्थल पर पहुंची। नगर के बरिया घाट, नारघाट, पक्केघाट समेत अन्य गंगा घाटों पर जीउतिया पूजन के लिए मेले जैसा दृश्य रहा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर जीउतिया पूजन की धूम रही। सिर पर बांस की डलिया, छितवा में प्रसाद, फल-फूल सेव, संतरा, नारियल, अनार, अनानाश, नाशपाति, चकोतरा, सीता...