चतरा, सितम्बर 16 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। रविवार को प्रखंड क्षेत्र एवं पास के इलाकों में महिलाओं ने पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ जितिया पर्व मनाया, माताओं ने अपने पुत्रों के लंबे उम्र स्वास्थ्य समृद्धि की कामना के लिए निर्जला उपवास रख कर पूजा अर्चना की। परंपरा के अनुसार स्नान कर व्रत की शुरुआत की गई इस दौरान व्रत धारियों महिलाओं ने भगवान जीतवाहन भगवान की पूजा की और उन्हें प्रसन्न करने के लिए ब्रत कथा का पाठ किया। पूरे दिन माताओं ने अन्न जल त्याग कर व्रत किया, और संध्या में चंद्रोदय के बाद ब्रत का पूजा पाठ किया ग्रामीण इलाकों से लेकर कांहा चट्टी बाजार में जगह जगह पर भक्ति मय माहौल बना रहा। महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए और समूह में बैठकर पूजा पाठ किया। वही स्थानीय दुकानों पर पूजा सामग्री लेने वालों की भीड़ लगी रही, दूसरी तरफ अलग अलग पांच तरह...