शामली, दिसम्बर 28 -- गढीपुख्ता के गांव रामगढ निवासी एक ग्रामीण ने गांव के ही कुछ लोगों पर उसकी पुत्री व अपने ही पुत्र को एक दूसरे से मिलने पर गांव के चौराहे पर जिंदा जलाने की धमकी देने व उसकी पुत्री को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए न्यायालय के आदेश पर गढीपुख्ता थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव रामगढ निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश में मुकदमा दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि गांव के रामशरण, जितेन्द्र, राजेन्द्र पुत्रगण रामशरण, अंकुश पुत्र राजेन्द्र, उर्मिला पत्नी राजेन्द्र, रामकली पत्नी सुरेश ने 14 मई 2025 को उसकी पुत्री को अपने घर बुलाया। आरोप है कि वहां राजेन्द्र का पुत्र हर्ष भी मौजूद था। विपक्षियों ने उसकी पुत्री व अपने पुत्र हर्ष को धमकी दी कि वे ...