औरंगाबाद, जुलाई 15 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेटी की हत्या के बाद उसके पिता दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी संतोष कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री व डीजीपी के पास आवेदन देते हुए गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि पिछले माह में 4 जून को उनकी बेटी जूली गुप्ता की हत्या पति व ससुरालवालों ने गला दबाकर कर दी थी। घटना के 40 दिन बाद भी घटना में शामिल सास-ससुर, ननद सहित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। केस के अनुसंधानकर्ता व संबंधित पुलिस पदाधिकारी भी कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद से ही मृतका का पति जेल में बंद है। इस मामले में मृतका के पति समेत आठ लोग अभियुक्त बनाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...