मोतिहारी, अगस्त 14 -- हरसिद्धि।थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव में अभिमन्यु सिंह की पुत्री गोल्डी कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी। परिजन आत्महत्या बता रहे थे। मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी कर शव को खेत से बरामद किया गया था। शव को छुपाने की नीयत से उसे एक बोरा में रखा गया था। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को बरामद किया ।इस संबंध में पुलिस मृतका के पिता और माता को पूछताछ के लिए थाना लायी थी। पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में माता पिता दोनों को न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।उन्होंने यह भी बताया कि जब मृतका ने आत्म हत्या की तो पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई।साक्ष्य को छुपाने का प्रयास किया गय...