मधुबनी, अक्टूबर 4 -- झंझारपुर । कोर्ट ने नाबालिग बेटी को 164 बयान के बाद बालिका सुधार गृह भेजा और अपहरण करने वाला बाप को धमकी दे रहा है। यह मामला अररिया संग्राम थाना क्षेत्र का है। कथित तौर पर अपहरण करने वाले लोगों की धमकी से दहशत में पिता पुलिस के वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर अपने सुरक्षा की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि 28 जुलाई को मेरी नाबालिग पुत्री का अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के ही एक युवक ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज हुई। पुलिस 19 अगस्त को मेरी पुत्री को बरामद कर कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवाया। न्यायालय ने मेरी बेटी को बालिका सुधार गृह भेज दिया। लेकिन अपहरण करने वाला युवक अभी भी खुले में घूम रहा है। वह मुझे जान से मारने पर उतारू हो गया है। पिस्तौल लेकर कभी मोबाइल पर धमकी देता तो कभी वीडियो वा...