हाथरस, सितम्बर 22 -- पुत्रवधू से विवाद के बाद घर से निकली वृद्धा ने मालगाड़ी के आगे कूदकर की थी आत्महत्या -(A) पुत्रवधू से विवाद के बाद घर से निकली वृद्धा ने मालगाड़ी के आगे कूदकर की थी आत्महत्या - शहर के तालाब ओवरब्रिज के नीचे मालगाड़ी से कटकर हुई वृद्धा की मौत के मामले में शव की तीन दिन बाद हुई शिनाख्त - वृद्धा की तलाश करते-करते रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिवार के लोगों ने शव की पहचान की हाथरस। शहर के तालाब ओवरब्रिज के नीचे मालगाड़ी से कटकर हुई वृद्धा की मौत के मामले में शव की तीन दिन बाद निनाख्त हुई। वृद्धा की तलाश करते-करते रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिवार के लोगों ने शव की पहचान की। जिसमें गृह क्लेश में वृद्धा द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। सासनी क्षेत्र के गांव नगला बीरबल निवासी 65 वर्षीय किशन दे...