मेरठ, जुलाई 15 -- मवाना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपनी पुत्रवधू पर सुसाइड के लिए उकसाने और पुलिस को गुमराह करने का आरोप लगया है। महिला का आरोप है कि उसकी पुत्रवधू 1090 पर कॉल कर अधिकारियों को गुमराह कर रही है। पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। मवाना थाना क्षेत्र की रहने वाली उर्मिला पत्नी अरविन्द ने सोमवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके बेटे की शादी करीब दो साल पहले शामली के गांव पेखला गढ़ीपुख्ता निवासी पारुल से हुई थी। पारुल अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि पारुल ने उसके बेटे सहित पूरे परिवार पर दहेज का मुकदमा दर्ज कर रखा है। उसकी पुत्रवधू और परिजन परेशान कर रहे हैं और सुसाइड के लिए उकसा रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि 15 जून को उसकी बेटी के फोन पर एक कॉल आई कि थाना मवाना से एसआई मनो...