बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। पौष मास शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी पर मंगलवार को श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई-खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में बाबा श्याम बाबा मंदिर को कोलकाता और बेंगलुरु से मंगाए गए फूलों से सजाया गया। बाबा श्याम का दिव्य श्रृंगार देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे। ‎सुबह बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि पुत्रदा एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का श्रृंगार सेवा आनंद कनैया परिवार की ओर से की गई। महंत सुशील पाठक ने बताया कि आज निसान लेकर चलने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। निसान यात्रा की शुरुआत हरुनगला शिव मंदिर से बीसलपुर चौराहे सैटेलाइट से श्यामगंज चौराहे श्री शिरडी साई-खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर श्यामगंज मंदिर पहुंची यात्रा के दौरान भक्त "श्याम तेरी ...