चंदौली, दिसम्बर 31 -- चकिया। पुत्रदा एकादशी पर मंगलवार को नगर पंचायत स्थित गौशाला में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ गौ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने गौ माता को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर सेवा की तथा गौसंरक्षण को सामाजिक दायित्व बताते हुए इसके प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया। चेयरमैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का विशेष महत्व है और गौसेवा से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसमें संदीप गुप्ता, शुभम मोदनवाल, दीपक चौहान, सारांश केसरी,रवि गुप्ता, अभिषेक यादव, हिमांशु विश्वकर्मा, शशि, सुजीत वर्मा, अजय सेठ आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...