नई दिल्ली, अगस्त 21 -- Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते कई महीनों से यूक्रेन जंग के समाधान को लेकर लगातार अपना सिर खपा रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह इस सिलसिले में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आमने-सामने की बैठक भी की है। हालांकि उन्हें अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है। अब हाल ही में रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में एक अमेरिकी कंपनी की एक फैक्ट्री पर ही मिसाइलें बरसा दीं। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी कंपनी फ्लेक्स लिमिटेड के स्वामित्व वाली एक सिविलियन फैक्ट्री पर हुए भीषण रूसी हमले में कम से कम 19 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे, दो रूसी क्रूज मिसाइलों ने मुकाचेवो स्थित कंपनी के परिसर पर हमला कर दिया।क्या बोले जेलेंस्की? इस हमले के बाद यूक्रेन ने अमेरिका से इन हमलो...