नई दिल्ली, जुलाई 4 -- रूस ने यूक्रेन के खिलाफ गत तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध के तहत शुक्रवार की रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया जिसमें कम से कम 25 लोग घायल हो गए और राजधानी के कई जिलों में नुकसान हुआ है। रूस की वायुसेना के मुताबिक उसने रात में यूक्रेन पर 550 ड्रोन और मिसाइल हमले किए। अधिकतर हमले शाहिद ड्रोन से किए गए जबकि 11 मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया। बता दें कि पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत के बाद ही यह हमला हुआ है। बातचीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग नहीं खत्म होने को लेकर मुझे बहुत दुख है। शुक्रवार को पूरी रात ड्रोन की गड़गड़ाहट, धमाकों तथा मशीन गन से तीव्र गोलीबारी की आवाजें सुनीं गईं। महापौर विटाली क्लिटस्को ने बताया कि हमले का मुख्य लक्ष्य कीव था। उन्होंने बता...