नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- रूस और यूक्रेन युद्ध के समाधान में जुटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से वाइट हाउस में शुक्रवार को मुलाकात की थी। खबर है कि इस बैठक के दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को रूस की शर्तें मानने की अपील की थी। साथ ही चेतावनी भी दी थी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को तबाह कर देंगे। इसके अलावा हथियार सप्लाई के मोर्चे पर भी ट्रंप ने यूक्रेन को झटका दे दिया है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा है कि अगर वह नहीं माने, तो पुतिन यूक्रेन को तबाह कर देंगे। मामले के जानकार बताते हैं कि दोनों राष्ट्रपति के बीच हुई बैठक के दौरान कई बहस हुई और ट्रंप कई बार गालियां देते नजर आए। उन्होंने बताया कि ट्रंप ने यूक्रेन में फ्रंटलाइन के नक्शे एक तरफ फेंक...