मैनपुरी, जनवरी 14 -- मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नगला रते में युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने रात के समय कमरे में पंखे के कुंदे से रस्सी से फांसी लगाई। घटना की जानकारी सुबह हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। शहर के मोहल्ला नगला रते निवासी 26 वर्षीय साहिल पुत्र राकेश कोरी रंगाई पुताई और पुट्टी करने का काम करता था। मंगलवार की शाम साहिल घर में खाना खाकर सो गया। सुबह उसका शव घर के कमरे में पंखे पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने शव फंदे पर लटका देखा तो शोर मचा दिया। मोहल्ले के लोग जमा हो गए। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई। लेकिन परिजन युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का...