बोकारो, सितम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 8सी स्थित विस्थापित चौक पर पारिवारिक सहायता केंद्र की ओर से बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गयी। जिसकी अध्यक्षता मदन मोहन महतो ने की। संचालन जय प्रकाश महतो ने किया। लोगों ने शहीद जगदेव बाबू की तस्वीर पर माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौक पर मदन मोहन महतो ने कहा जगदेव प्रसाद द्वारा सामंतवादी, शोषण, अन्याय पाखंडवाद, अधविश्वास के खिलाफ गरीबों व वंचितों के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे। वर्तमान दौर में जगदेव के आदर्श व विचारधारा की प्रासंगिकता बढी है। उन्होंने अमर शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग की। मौके पर समरेश कुमार, मनोज कुमार, बादल कोइरी, विष्णु कुमार, शिवजी विश्वास, नरेश ठाकुर, अरुण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...