रिषिकेष, जुलाई 18 -- साईं सृजन पटल ने समाजसेवी स्व. साईं दास तलवाड़ की 35वीं पुण्य तिथि पर शुक्रवार को डोईवाला में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारियां भी दीं। स्व. साईं दास तलवाड़ के ज्येष्ठ पुत्र एवं साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो. केएल तलवाड़ ने स्व. साईं दास तलवाड़ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्व. साईं दास तलवाड़ को मरणोपरांत 'उत्तरकाशी गौरव सम्मान-2017' से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 25 वर्षों तक श्री आदर्श रामलीला समिति के व्यवस्थापक और कोषाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दीं। उत्तरकाशी के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में वे हमेशा सक्रिय रहते थे और उनके योगदान को आज भी याद कि...