औरैया, दिसम्बर 21 -- अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा विकास खंड के ग्राम रजुआमऊ स्थित एमपीएस मेमोरियल स्कूल परिसर में स्व. महेन्द्र पाल सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने ब्लॉक प्रमुख शरद सिंह राना के पिता स्व. महेन्द्र पाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं आम जनता के हित में बनाई गई हैं। स्वास्थ्य शिविर जैसे आयोजनों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सीधे लाभ मिल रहा है। उन्होंने लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। स्वास्थ्य मेले में सीएचसी की ओर से लगाए गए शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। करीब 700 मरीजों का पं...