जौनपुर, सितम्बर 13 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय जनता इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को कालेज के पूर्व प्रबंधक कलेक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष स्व. पं.यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी की 6वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनके पुत्र कालेज के प्रबन्धक अजय त्रिपाठी तथा प्रधानाचार्य डॉ.राजेश त्रिपाठी सहित सभी शिक्षकों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रबंधक ने कहा कि शिक्षा और समाज के प्रति उनकी निष्ठा थी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई। अपने परिश्रम से कॉलेज को एक नई दिशा दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि पंडित जी कई स्कूल कॉलेज के प्रबंधक रहते हुए बहुत से लोगों को रोजी रोटी दी है। उनकी सोच थी कि समाज के लोग शिक्षित होंगे तो अपने आप विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे। इस मौके पर प्रवक्ता रविन्द्र कुमार दीक्षित, सुरेश चन्द त्रि...