लखीसराय, जनवरी 15 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले बड़हिया निवासी भजगोविंद सिंह उर्फ गुरुजी की 35वीं पुण्यतिथि बुधवार को वार्ड संख्या छह स्थित राजारानी ठाकुरवाड़ी परिसर में आयोजित की गई। गुरुजी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन सिंह और संचालन सुजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बारी-बारी से गुरुजी के चित्र पर किये गए पुष्पांजलि से हुई। जिसके बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा हुई। इस दौरान गुरु जी के छोटे पुत्र विपिन सिंह ने अपने पिता के यादों को साझा करते हुए उनके देश, गांव और समाज के प्रति सेवाभाव और निष्ठा को रखा। जिस कारण ही गांव के लोग उन्हें गुरुजी के नाम से संबोधित करते थे। उन्हीं के आदर्श पर चलते हुए उनके पुत्र और पौत्र द्वारा मेधावी और प्रतिभावान छात्रों...