महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- कोल्हुई, हिन्दुस्तान संवाद। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्व. लक्ष्मी नारायण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। जनजागृति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्व. सिंह के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए जरूरतमंद लोगों में कंबल भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी 66वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश धाबाई, अति विशिष्ट अतिथि एसडीओ वन सत्येंद्र कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वन क्षेत्र अधिकारी उत्तरी चौक रेंज आरपी सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज सेवा एक पुनीत कार्य है। एसडीओ ने लोगों से पर्यावरण पर ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि हर किसी को पौधरोपण करना चाहिए। अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रणवीर सिंह ने कहा कि मानव सेवा कार्य सबसे बड़ा कार्य है। संस्थान के अध...