मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद को सातवीं पुण्यतिथि पर बुधवार को याद किया गया। पीएनटी चौक स्थित महानगर जदयू के प्रधान कार्यालय में कैप्टन निषाद के चित्र पर माल्यार्पण कर पार्टी पदाधिकारियों ने उनको निषाद समाज का बड़ा हितचिंतक बताया। महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा कि वे अपने समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए जूझते रहे। उनका आमजन से जुड़ाव ऐसा रहा कि लोगों ने उनको पांच बार चुनकर संसद में भेजा। श्रद्धांजलि देनेवालों में अजय शंकर सिंह, कृष्णमुरारी सिंह, कुदंन शांडिल्य, शुभम कुमार, शिशिर कुमार नीरज, मो. चांद, शैलेन्द्र ठाकुर, रहमतुल्लाह उर्फ भोला, अवधेश पटेल, कृष्णा साह, बंटी पटेल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...