जौनपुर, जनवरी 20 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के बामी गांव के प्रवेश द्वार पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सोमवार को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। वक्ताओं ने महाराणा प्रताप को मातृभूमि के सम्मान और स्वाधीनता के लिए जीवन समर्पित करने वाला महान राष्ट्रनायक बताया। मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का संघर्ष अन्याय के सामने न झुकने और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए त्यागपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर समाजसेवी जज सिंह अन्ना तथा मनीष सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन और संघर्ष पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। वहीं भटेवरा गांव निवासी ऋषभ सिंह के सीआरपीएफ में चयनित होने पर समिति की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। संचालन महेश तिवारी ने किया। अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने...