पटना, दिसम्बर 24 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार राज्य मत्स्यजीवी संघ के संरक्षक रहे कैप्टन जय नारायण प्रसाद की सातवीं पुण्यतिथि पर बुधवार को पुष्पांजलि सभा व स्मृति दिवस का आयोजन बोरिंग कैनाल रोड स्थित सभागार में हुआ। मौके पर राज्य के पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी ने कहा कि कैप्टन अपने सार्वजनिक जीवन में परंपरागत मछुआरों के अधिकार की आवाज उठाते रहे। उनके संरक्षण में कॉफ्फेड ने राज्य के मछुआ समुदाय के हितों की रक्षा के लिए कई ठोस पहल की। मौके पर कॉफ्फेड के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि संगठन के विषयों का कैप्टन निषाद ने पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने तालाबों के आवंटन में परंपरागत मछुआरों के साथ करने, गोताखोरों की स्थायी नियुक्ति करने सहित कई मुद्दों को विभिन्न मंचों से उठाया। कार्यक्रम के अंत में मौजूद लोगों ने ...