मैनपुरी, जनवरी 11 -- भीषण सर्दी के बचाव के लिए लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। बुढ़ौली गांव में गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। रविवार को अभय सेंगर की मां आनंद कुमारी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कंबल वितरण करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि अन्य लोगों को भी आगे आकर सर्दी से जूझ रहे गरीबों की मदद करनी चाहिए। कंबल वितरण कार्यक्रम में बुढ़ौली, हविलिया, भीखपुरा, नगला गुल्ल सहित आसपास के गांवों के लगभग दो सौ से अधिक लोग मौजूद रहे। अतिथियों का अभय सेंगर व अनुप्रिया ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...