मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज हलधरपुर में शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रमुख शिक्षाविद सुरेश बहादुर सिंह की उपस्थिति में हुई। बैठक में कई शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक रहे डा.राघवेन्द्र बहादुर सिंह की पुण्यतिथि चार जनवरी को खेल दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में माधवेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बहादुर सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता एक और दो जनवरी को सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज हलधरपुर में एवं तीन और चार जनवरी को दयानंद इंटर कॉलेज इटैली में आयोजित होगी। आगामी 23 दिसंबर को रतनपुरा ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व प्रबंधक कपिल देव सिंह की पुण्यतिथि मनाए जाने की भी तैयारी की समीक्षा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...