जमशेदपुर, अगस्त 20 -- पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में बासी खाना परोसने से मंगलवार रात ए-4 कोच में हंगामे की स्थिति हो गई, लेकिन पेंट्रीकार सुपरवाइजर ने भविष्य में खाने की गुणवत्ता सुधारने का दावा कर यात्रियों को शिकायत से रोक दिया। खराब खाना के कारण एक महिला ने उल्टी होने की जानकारी पेंट्रीकार सुपरवाइजर को दी। इससे मंगलवार को पेंट्रीकार से सोमवार से कुछ बेहतर खाना परोसा गया। हावड़ा हिन्द मोटर निवासी यात्री के अनुसार, टिकट बुकिंग के साथ खाने का पैसा लेकर रेलवे और आईआरसीटीसी मनमानी करते हैं। यात्रियों से जितना पैसा लिया जाता है, उसके हिसाब से खाना की मात्रा व गुणवत्ता नहीं होती है। उन्होंने बताया कि हावड़ा-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस में पुणे की दुरंतों का खाना बेहतर होता है। बीकानेर दुरंतो में पेंट्रीकार से डिनर के बाद यात्रियों को आइसक्रीम ...