बागपत, जुलाई 16 -- पुट्ठी गांव से छह दिन से लापता बुजुर्ग का शव मंगलवार को बड़ौली के जंगल में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुट्ठी गांव के ग्राम प्रधान पति मंजू ने बताया कि 88 वर्षीय शिवकुमार पिछले छह दिन से लापता था। जिसकी आसपास तलाश की गई मगर कोई पता नहीं चल पाया। जिसकी पुलिस चौकी पर गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। बताया कि वह पहले भी कई बार लापता हो चुका है और उसे ढूंढकर लाना पड़ता था, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के पास बड़ौली गांव के जंगल में राहगिरों को अज्ञात शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने वहां पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। इसकी सूचना पुट्ठी ग्राम प्रधान को भी दी गई। उन्होंने व उसके परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान...