धनबाद, जनवरी 23 -- पुटकी, प्रतिनिधि पुटकी थाना क्षेत्र की न्यू सुदामडीह कॉलोनी में मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने बुधवार की देर रात अपने ही दोस्त की उसके पुत्र के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। धर्मेंद्र उर्फ टीटू सिंह पर गोली मारने का आरोप लगा है। बताया जाता है एक छेड़खानी का विरोध व पुलिस से शिकायत करने से धर्मेंद्र नाराज था, इसलिए उसने न्यू सुदामडीह कॉलोनी करकेंद निवासी अजय कुमार सिंह (51) को आधी रात को गोली मार दी। परिजन अजय को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ले गए। वहां से उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर 10 मिनट के अंदर पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन पहुंचे और मौके से एक खोखा व एक 9 एमएम की गोली बरामद की। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस घर के बंद दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसी। ह...