बोकारो, जनवरी 15 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा स्टेशन रोड स्थित संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर के पुजारी हरिहर तिवारी ऊर्फ भगवन तिवारी के डीवीसी अस्पताल के पीछे हिल साइट एरिया आवास (जी/एल-2) में मंगलवार की रात ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुजारी का पूरा परिवार दो दिन पूर्व सास की मृत्यु की खबर के बाद सासाराम गया हुआ था। पुजारी ने बताया कि बुधवार की सुबह तब वे नीलांचल एक्सप्रेस से उतर कर अपने आवास पहुंचे तो देखा कि गेट व दरवाजे का ताला टूटा हुआ था व अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। गृहस्वामी ने बताया कि घर में रखे 70 हजार रुपये नकद तथा महिलाओं के करीब ढाई लाख के जेवर थे जो नहीं मिल रहे हैं। कांसा व पीतल के कई बर्तनों की भी चोरी हुई है। चोरी की इस घटना से पूरी तरह टूट चुके पुजारी ने रोते हुए बताया कि मेरा सब कुछ चला गया। पुजारी...