हापुड़, जनवरी 24 -- थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना में दो दिन पूर्व पुआल में लगी आग के मामले में पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर पर बबलू सिंह ने बताया कि उसके दो सौ कुंतल पुआल में किसी अज्ञात ने आग लगा दी। जिसको 18 बाद काबू पाया जा सका। इस दौरान उनको लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दो साल पूर्व भी किसी अज्ञात ने आग लगा दी थी। जिसके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आते है, उन तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...