रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। पुंदाग के श्री राधा-कृष्ण प्रणामी मंदिर में दशहरा पर कार्यक्रम आयोजित कर नारी शक्ति को 151 तलवारें सौंपी गईं। पुजारी अरविंद पांडे ने विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा कराई। मौके पर सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन जागरण भी हुआ। सज्जन पाड़िया व उर्मिला पाड़िया ने श्रीराम, हनुमानजी, श्री कृष्ण व मां दुर्गा के भजनों से सबको भावविभोर कर दिया। मौके पर डॉ एचपी नारायण ने सेवा और आत्मबल का महत्व समझाया। नारी को सशक्त बनाने के लिए इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने भी विचार रखे। अंत में श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...