चक्रधरपुर, दिसम्बर 22 -- चक्रधरपुर।पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम चक्रधरपुर में सोमवार को श्रीनिवास रामानुजन जयंती सह राष्ट्रीय गणित दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य आनंद चन्द्र प्रधान ने भारत माता और श्रीनिवास रामानुजन जी के तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर कर किया गया। मौक़े उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य में इच्छा शक्ति हो तो उनके लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है। श्रीनिवास रामानुजन भारत के एक असाधारण गणितज्ञ थे। वे अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। उनको गणित विषय बचपन से ही विशेष रूचि थी। इसलिए उस विषय में उनको अधिक अंक आता था। यही अभिरूचि ने उन्हें भारत का महान गणितज्ञ बना दिया। मौके पर शिक्षक सौभीक घटक ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि प्रेरक प्रसंग के माध्यम से ...