चतरा, अगस्त 27 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण सिंह मंगलवार को प्रखंड के रामनगर सियारी कटघरा गांव पहुंचे। जहां नदी में बह जाने से हुई सत्येंद्र दांगी व पत्नी रीना देवी की मौत पैर दुख जताया। जबकि सांसद ने मृतक के स्वजनों से भेंट कर आर्थिक के साथ-साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जबकि बारिश से हुई नुकसान का भी जायजा लिया। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव एवं अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा को आपदा राहत के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि भुगतान करने को कहा। जबकि प्रखंड के विभिन्न गांव में सड़क,पुल पुलिया के बह जाने के साथ साथ ध्वस्त हो जाने की सूची बनाकर जिला व सांसद कार्यालय भेजने का निर्देश दिया। प्राथमिकता के तौर पर जपुआ से बलरी,कस्तूरबा विद्यालय से कौलेश्वरी शिव मंदिर मोड़ तक, लुब्धिया से भुरकुंडा सीमाना तक, र...