बरेली, दिसम्बर 16 -- सेंथल। कस्बे के मोहल्ला चौधरी निवासी मुकेश मौर्य की 10 दिन पूर्व हत्या कर शव गेहूं के खेत में फेंक दिया गया था। पुलिस ने हत्या में प्रेमिका नगमा और उसके पति शानू अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बाबूराम, जिला मंत्री अविनाश मिश्रा ने पीड़ित परिवार से मिल उन्हें संवात्ना दी। विहिप के जिला मंत्री ने बताया कि पीड़ित परिवार ने हत्याकांड में अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात कही है। उन पर भी कार्रवाई की जाए। यहां नंदकिशोर गंगवार, राजा महाजन, प्रेम गंगवार व सुरेंद्र सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...