लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- निघासन। गुरुवार रात जुम्मनपुरवा गांव में मारकर केले के खेत में पेड़ से लटकाए गए बालक पप्पू के परिवार से भाजपा नेता राज राजेश्वर सिंह मिलने पहुंचे। अपने इकलौते बेटे को हमेशा के लिए खो देने के सदमे में डूबी पप्पू की मां ममता और पिता जमुना को उन्होंने दिलासा देते हुए ढांढ़स बंधाया। साथ ही मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। राज राजेश्वर सिंह ने वहीं से एसपी संकल्प शर्मा से बात करके समुचित कानूनी कार्रवाई करने को कहा। जमुना, उसकी पत्नी और परिवार के लोगों ने भाजपा नेता को लेखपाल पर मामले को दबाने और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...