अंबेडकर नगर, अक्टूबर 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के भिस्वा चितौना गांव में बहुचर्चित छात्रा हत्याकांड का खुलासा होने के बावजूद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश की चिंगारी सुलग रही है। परिजन पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं और उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। इसी बीच पीड़ित परिवार को सियासी समर्थन भी मिल रहा है। बुधवार को घटना के पांचवें दिन गांव में राजनीतिक दलों का जमावड़ा जारी रहा। दोपहर में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला। पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने सरकार से दी गई मदद को अपर्याप्त बताते हुए अतिरिक्त सहयोग की मांग की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए, एक बीघ भूमि व सरकारी नौकरी दी जाए। नहीं तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन में बेटी की आवाज उठाएगी। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अशोक सिंह,...